जयपुर। : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 54 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई। इस बैठक में 54 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई।
झालरापाटन से चुनावी ताल ठोकेंगी वसुंधरा राजे
बीजेपी ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया है। इसके अलावा सतीश पूनिया को आमेर से, तारानगर से राजेंद्र राठौड़ और नागौर से ज्योति मिर्धा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।