Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों को लेकर कशमकश, कांग्रेस और भाजपा में आंतरिक राजनीति तेज


 जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं। नामांकन-पत्र मंगलवार से दाखिल हो सकेंगे । दो सौ सदस्यीय विधानसभा में विधायकों की संख्या के लिहाज से कांग्रेस को दो सीटें और एक भाजपा के खाते में साफ तौर पर जाती हुई नजर आ रही है। भाजपा ने यदि दूसरा उम्मीदवार भी मैदान में उतारा तो चौथी सीट को लेकर मुकाबला हो सकता है। यदि भाजपा दूसरी सीट के लिए किसी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारती है तो माकपा और भारतीय ट्राइबल पार्टी के चार विधायकों के समर्थन से कांग्रेस अपने तीसरे प्रत्याशी को राज्यसभा में भेजने में सफल हो सकेगी। ग्यारह निर्दलीय विधायक पहले से ही कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने एक सीट पर किसी केन्द्रीय नेता को चुनाव लड़वाने का निर्णय लिया है। दो अन्य सीटों पर प्रदेश के नेताओं को मैदान में उतारा जाएगा ।