नई दिल्ली, राज्यसभा में आज द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान होना है। इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना था हालांकि पंजाब से आप के पांच राज्यसभा सदस्यों के पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुके हैं। आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं इसमें तीन केरल से, पांच पंजाब से और दो असम से होंगी। इसके अलावा हिमाचल, त्रिपुरा तथा नगालैंड से एक-एक राज्यसभा सदस्य का चुनाव होगा।
इन सांसदों की होगी विदाई
बता दें कि जिन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, असम से रानी नाराहा और रिपुण बोरा, केरल से ए के एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमाप्रसाद के, त्रिपुरा से झरना दास, नगालैंड से केजी केन्ये और पंजाब से सुखदेव सिंह, नरेश गुजराल, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक और शमशेर सिंह दुलो शामिल हैं।
पंजाब से इनको मिला मौका
पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करने वाली आम आदमी पार्टी ने अपनें पांचों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी जिनका निर्विरोध निर्वाचन भी हो गया है। आप की इस सूची में दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, संदीप पाठक, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल शामिल हैं।