News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राफेल डील पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला


  • नई दिल्ली, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने मंगलवार को राफेल डील व पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग सवाल करते हैं उन्हें सरकार जेल में डाल देती है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लोगों से खाली जगह को भरने का आग्रह किया। ट्वीट में उन्होंने कहा,’रिक्त स्थान को भरें: मित्रों वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, PSU-PSB की अंधी सेल है सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार ____ है! ‘

इससे पहले 4 जून को वायनाड सांसद राहुल गांधी ने केंद्र पर वार किया और सवाल पूछा था कि राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की जांच के लिए केंद्र क्यों नहीं तैयार है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने शनिवार को राफेल डील की जांच का जिम्मा JPC को सौंपने की बात कही थी। बता दें कि फ्रांस ने 2016 में भारत के साथ किए गए 59000 करोड़ रुपये के राफेल डील में जांच शुरू करने का ऐलान कर दिया है जो 36 डिसॉल्ट निर्मित फाइटर जेट के लिए है। कांग्रेस ने यहां तक कहा है कि आगामी संसद सत्र में यह मुद्दा उठाएगी।