News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

रायल सऊदी सशस्त्र बलों के कमांडर को आज नई दिल्ली में दिया गया गार्ड आफ आनर


नई दिल्ली, । रायल सऊदी सशस्त्र बलों के कमांडर को आज नई दिल्ली गार्ड आफ आनर दिया गया। बता दें कि रायल सऊदी लैंड फोर्सेज के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतायर ने नई दिल्ली आए हुए हैं, जहां उन्हें भव्य साउथ ब्लाक लान में गार्ड आफ आनर दिया गया।

अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने ट्वीट कर कहा

अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतायर , कमांडर , रायल सऊदी लैंड फोर्सेज, किंगडम आफ सऊदी अरब को साउथ ब्लाक, नई दिल्ली में गार्ड आफ आनर मिला।’ आपको बता दें कि गार्ड आफ आनर एक बड़ा सम्मान है, जिसमें गणमान्य और राज्यों के प्रमुख के सम्मान के निशान के रुप में प्रस्तुत किया जाता है।

आपको बता दें इससे पहले, 9 फरवरी को, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवने ने लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतायर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की हुई थी, जिसमें द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को मजबूती देने के पहलुओं पर जोर दिया गया था। इस बातचीत के बारे में बताते हुए, सेना की ओर से ट्वीट कर कहा गया, ‘जनरल एमएम नरवणे ने लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतायर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की।’