नयी दिल्ली। रियलमी ने अपने एआईओटी पोर्टफोलियो में नए उत्पाद शामिल किए। यह ब्रांड निरंतर अभिनवता ला उपभोक्ताओं को स्टाईलिश डिज़ाईन के साथ सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत कर रहा है। रियलमी ने रियलमी वॉच एस सीरीज़ के साथ आगे बढ़ प्रीमियम स्मार्टवॉच सेगमेंट में प्रवेश कर लिया। रियलमी की स्मार्टवॉच में स्टाईल व स्पोट्र्स का बेहतरीन मिश्रण है, जो युवा भावना को प्रदर्शित करता है। ब्रांड ने फ्रेंच लक्जऱी डिज़ाईनर, जोस लिवाई के साथ रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन भी प्रस्तुत किया है।इस लॉन्च के बारे में श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा, ‘2020 का साल सबसे अलग रहा, लेकिन रियलमी में हमने उत्साहजनक विकास किए। इस साल, हमने एआईओटी सेगमेंट में प्रवेश किया और इस साल के अंत तक अनेक उपलब्धियां हासिल कीं। रियलमी वॉच का पहला वजऱ्न लगातार दो तिमाहियों-2020 की दूसरी व तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा शिप किया जाने वाला मॉडल था। रियलमी वॉच एस सीरीज़ में दो स्मार्टवॉच, रियलमी वॉच एस एवं रियलमी वॉच एस प्रो हैं। ये गोल डायल की पहली रियलमी स्मार्टवॉच हैं। दोनों स्मार्टवॉच का डिज़ाईन ट्रेंडी है और ये प्रीमियम डिस्प्ले एवं ऑटो ब्राईटनेस स्क्रीन के साथ आती हैं। रियलमी वॉच एस प्रो सबसे स्टाईलिश स्मार्टवॉच है। यह रियलमी की ओर से पहली वॉच है, जो 3.5 सेमी विशाल एमोलेड टच स्क्रीन के साथ आती है। इसमें एडैच प्रीमियम लुक और अतिरिक्त ड्यूरेबिलिटी है। रियलमी वॉच एस प्रो की पहली फ्लैश सेल 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर होगी।
Related Articles
कमजोर वैश्विक रुख के बीच बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर
Post Views: 350 मुंबई, : कमजोर वैश्विक बाजारों और लगातार विदेशी फंडों की निकासी के चलते इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 383.19 अंक टूटकर 60,527.09 पर बंद हुआ। निफ्टी 110.7 अंक गिरकर 18,011.80 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक से टाटा मोटर्स, बजाज […]
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी अच्छा उछाल
Post Views: 698 नई दिल्ली, । Sensex बुधवार को 57,633 अंक के स्तर से ऊपर 58,158 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 58365 अंक पर पहुंच गया था। इसमें 755 अंक का उछाल देखा गया। BajajFin, ICICI Bank, Sunpharma समेत 22 शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty 50 17176 अंक के कल के […]
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है एक और खुशखबरी, जुलाई में DA बढ़ोतरी की उम्मीद
Post Views: 314 नई दिल्ली, । सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance-DA) को लेकर जल्द बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं। इसी साल जनवरी में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में चार फीसद की वृद्धि की गई थी और अब कहा […]