पटना

रूपौली: सड़क दुर्घटना में चार घायल युवकों में दो की मौत


दो युवाओं का शव एक साथ पहुंचा गांव, पसरा सन्नाटा

रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। अकबरपुर ओ.पी. क्षेत्र के भिखना गांव में उस समय कोहराम मच गया जब सड़क दुर्घटना के शिकार चार युवकों में से दो का शव वापस घर पहुंचा। मृतकों में नंदन पासवान और नितीश कुमार शामिल है। नंदन के मौत की बेदना नवविवाहिता के रोदन क्रंदन से हर लोगों के दिल को दहला दे रही थी। सबसे दिल दहला देने वाली हृदयविदारक चीख शादी में रची हाथों की मेंहदी का रंग भी जिस सुहागन की फीकी नहीं पड़ी थी उसका सिर्फ सुहाग ही नहीं पूरी जिंदगी उजड़ गई।

बता दें कि आझोकोपा गांव की बेटी नवविवाहिता सरिता की शादी बीते 04 मार्च को हिन्दू रीतिरिवाज से बड़े ही धूमधाम से भिखना गांव निवासी मृतक नंदन पासवान से सम्पन्न हुई थी। हृदयविदारक इस घटना में मानो मृतक नंदन पासवान की नवविवाहिता सरिता पर गमों का पहाड़ ही टूट पड़ा और हंसती खिलती बगिया महज छः दिनों के अन्दर ही उजड़ गई।

घटना के बाबत ग्रामीणों सहित परिजनों ने बताया कि भिखना गांव के वार्ड 05 से चार युवक जिनमें नंदन पासवान, नीतीश कुमार, अजय कुमार मंडल और गिरज कुमार मंडल शामिल है। बीते बुधवार की शाम बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे। उक्त चारो युवक  बलवा टोला गांव के बजरंगबली चौक के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तत्काल बाद ही आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए पूर्णियाँ ले जाया जाने लगा। जहां नंदन पासवान की मौत पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में हो गई। वहीं  घायल नीतीश कुमार को पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णियाँ से बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। किन्तु नियति को कुछ और ही मंजूर था जहाँ नीतीश कुमार ने भी इलाज के दौरान मायागंज में दम तोड़ दिया। जबकि घायल अजय कुमार मंडल और गिरज कुमार मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद भिखना गांव भेज दिया गया।