पटना

गया: गुरारू रेलवे स्टेशन के रेल पटरी के बीचों-बीच मिला बम, घंटों परिचालन बाधित


बम डिफ्यूज के बाद परिचालन हुआ शुरू

गया। गुरारू रेलवे स्टेशन परिसर के समाप्त होते ही अप लूप‌‌‌ रेल पटरी के बीचों-बीच रखा मिला बम। सुबह करीब साढ़े नौ बजे के लगभग स्टेशन परिसर स्थित आर पी एफ के सिपाही को इस बात की जानकारी मिलते ही रेलवे डिपार्टमेंट में तुफ़ान आ गया। अप और डाउन दोनों ओर की गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया। रेलवे के बड़े बड़े पदाधिकारी गुरारू रेलवे स्टेशन पर पहुंचने लगे। आर पी एफ, जी आर पी, गुरारू थाना एवं टेकारी डीएसपी गुलशन कुमार भी उक्त स्थान पर पहुंच गए।

रेलवे प्रशासन द्वारा डाग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ते को सूचना दिया गया। बम निरोधक दस्ता एवं डाग स्क्वायड के पदाधिकारियों ने उक्त स्थान का विस्तार पूर्वक मुआयना करते हुए सारे लोगों को उक्त स्थान से अलग करते हुए बम को रेल पटरी के बीच में हीं करीब एक बजकर तीस मिनट में डिफ्यूज किया। डिफ्यूज के समय उक्त बम से काफी जोर का धमाका हुआ। रेल पटरी को क्षति नहीं हुआ।