- रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मंडोली जेल पहुंची. टीम ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान टिल्लू ने शूटआउट की प्लानिंग से जुड़े कई राज बताए.
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की चार सदस्यों की टीम मंडोली जेल पहुंची थी. टीम ने रोहिणी कोर्ट में जितेन्द्र उर्फ गोगी की हत्या के मामले में टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की. टिल्लू पर गोगी की हत्या की प्लानिंग का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए टिल्लू को अपनी कस्टडी में ले सकती है.
क्या है मामला?
24 सितंबर को दिन दहाड़े दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेशी पर आए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की कोर्ट रूम में जज के सामने ही वकील बनकर आए दो हमलावरों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. मौजूद स्पेशल सेल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया था. इस हमले का इल्जाम मंडोली जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर शूटरों को कोर्ट तक छोड़ने का आरोप है.