Latest News खेल

अब प्रिसिध कृष्णा हुए कोरोना से संक्रमित, संक्रमण की चपेट में आने वाले KKR के चौथे खिलाड़ी


  • नई दिल्ली,। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और भारत के तेज गेंदबाज प्रिसिध कृष्णा कोरोना से संक्रमित पाए गए है। कोरोनो से संक्रमित पाए जाने वाले वह इसे फ्रैंचाइज़ी के चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर और टिम सेफर्ट संक्रमित पाए गए थे। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पुष्टि की कि दाएं हाथ यह तेज गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूत्र ने कहा, ‘वह कोरोना से पीड़ित हैं। रिजल्ट सामने आए हैं और वे पॉजिटिल हैं।’

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए प्रसिद्ध को टीम इंडिया में स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किया गया है। शुक्रवार को टीम का एलान हुआ। इससे पहले आज न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टिम सेफर्ट कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इस वजह से वो आइपीएल के लिए भारत आए न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ वह कमेंटेटरों के साथ स्वदेश रवाना नहीं हो पाएंगे। उन्हें कुछ दिन और भारत में इंतजार करना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वो न्यूजीलैंड रवाना होंगे।

बंद दरवाजों के पीछे आइपीएल 2021 का हो रहा था आयोजन

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच बंद दरवाजों के पीछे आइपीएल 2021 का आयोजन हो रहा था। कोरोना से बचाव के लिए खिलाड़ी बायो बबल में रह रहे थे। लेकिन वायरस ने यहां भी सेंध लगा दी। गत सोमवार को केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसी दिन चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी संक्रमित पाए गए।