Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

लखीमपुर हिंसा: मृतक किसानों के परिजनों को 45 लाख, घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा


  • यूपी पुलिस (UP Police) ने लखीमपुर हिंसा मामले (Lakhimpur Kheri Violence) में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यूपी पुलिस ने धारा 302, 120बी और अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया है. वहीं मंत्री की ओर से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. रविवार को लखीमपुर खीरी में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसके पहले बड़ा बवाल हो गया. घटना के फौरन बाद पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.

जानकारी के अनुसार, इस मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. बता दें कि आरोप लगाया गया है कि जिस समय किसान प्रदर्शन करने गए थे, उसी वक्त गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया. इस दौरान, चार किसानों की मौत हो गई, जबकि हिंसा में कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है.