Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लव जिहाद की शिकार नाबालिग को पुलिस ने ढूंढा, आरोपी युवक को भेजा जेल, मां-जीजा ने रचा था खेल


रुद्रपुर : Love Jihad in Rudrapur: लव जिहाद की शिकार नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस इस मामले में संलिप्त आरोपित की मां, मौसा, जीजा व एक दोस्त को पहले ही जेल भेज चुकी है।

18 अगस्त को हुई थी घटना

मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया 18 अगस्त को रुद्रपुर निवासी नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा कर फैसल पुत्र वाहिद अब्बाशी निवासी गांधी कॉलोनी रुद्रपुर बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण नाबालिग की बरामदगी के लिए सात टीमों का गठन किया गया था। फैसल के नाबालिग को लेकर दिल्ली निकल जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीमें रवाना कर दी गई थी।

मां, मौसा, जीजा व दोस्त भी अपराध में शामिल

जांच के दौरान नाबालिग को भगाने में फैजल की मां सम्मो व जीजा गुलवेज की संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस ने 12 सितंबर को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद जांच के दौरान फैसल के मौसा शौकत अली व दोस्त शारीरिक की संलिप्तता सामने आने पर उसको 15 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद पुलिस टीमें लगातार फैसल की तालाश में उत्तर प्रदेश व दिल्ली में डेरा डाले रहीं।

रामपुर से पुलिस ने पकड़ा

गुरुवार को पुलिस टीम ने फैजल को नाबालिग के साथ मुरादाबाद-रुदपुर हाईवे पर रामपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत पकड़ लिया। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के साथ ही दुष्कर्म की धाराओं के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवा उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान सीओ आशीष भारद्धाज भी मौजूद थे।

ये रहे पुलिस टीम में शामिल

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, एसएसआइ कमाल हसन, केसी आर्य, एसआई भूपेंद्र जीना, दिनेश परिहार, हरविंदर कुमार, महिला एसआई राखी धौनी, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, महिला कांस्टेबल ममता आर्य, रेखा शामिल थे।

आरोपित के घर की कराई जांच

पुलिस ने आरोपित फैजल के गांधी कॉलोनी स्थित घर के संबंध में भी जानकारी जुटाई। पुलिस ने नगर निगम को इस संबंध में एक पत्र लिख जानकारी मांगी है।

घर पर लोडर चलाने की थी तैयारी

डेढ़ माह से आरोपित के हाथ न लगने के कारण स्थित तनावपूर्ण होती जा रही थी। जिससे पुलिस भी अब आर पार करने का मन बना चुकी थी। जिसके चलते पुलिस ने गुरुवार को अरोपित फैसल के घर पर लोडर चलाने की तैयारी कर ली थी। पुलिस नगर निगम टीम के साथ लोडर लेकर गांधी कॉलोनी स्थित घर पर पहुंच गई थी। इसी दौरान आरोपित के पकड़े जाने के साथ नाबालिग के बरामद होने पर पुलिस ने घर के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी।