Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

लोगों से दिल्ली से न जाने की अपील करना केजरीवाल का नाटक है: मायावती


  • लखनऊ,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान को ”नाटक” बताया है, जिसमें उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय राजधानी से पलायन नहीं करने की अपील की थी।

मायावती ने गरीबों, दलितों एवं आदिवासी समुदायों के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किए जाने की मांग की।

बसपा नेता ट्वीट किया, ” दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर कहा कि दिल्ली के लोग पलायन न करें। उन्होंने यही नाटक कोरोना वायरस के दौरान पहले भी किया था। महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में भी अब यही देखने को मिल रहा है। अब पंजाब के लुधियाना से भी बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। यह अति-दुःखद है।”

उन्होंने कहा, ”यदि इन जगहों की राज्य सरकारें इन लोगों में विश्वास पैदा करके उनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो ये लोग पलायन नहीं करते। ये राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए अलग-अलग तरह की नाटकबाजी कर रही हैं। यह किसी से छिपा नहीं है।”