Post Views:
717
नई दिल्ली, । चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले माह अप्रैल में वस्तुओं के निर्यात में 30 प्रतिशत तो सेवा निर्यात में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अप्रैल में वस्तुओं का निर्यात 40.19 अरब डालर का निर्यात किया गया जबकि इस अवधि में 60.30 अरब डालर का आयात किया गया। इस प्रकार अप्रैल में वस्तुओं का व्यापार घाटा 20.11 अरब डालर रहा।
दूसरी तरफ अप्रैल में सेवा निर्यात 27.60 अरब डालर का रहा जबकि सेवा क्षेत्र का आयात 15.57 अरब डालर का रहा। इस प्रकार सेवा क्षेत्र में आयात कम रहने से अप्रैल का कुल व्यापार घाटा 8.08 अरब डालर का रहा