Latest News उत्तर प्रदेश वाराणसी

वाराणसी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली ध्वजा यात्रा और झांकी, मंदिरों में दर्शन-पूजन जारी


वाराणसी, । हनुमान जन्‍मोत्‍सव शनिवार को सुबह की धूमधाम से मनाया जा रहा है। संकटमोचन मंदिर सहित सभी हनुमान मंदिरों में भक्‍तों की कतार हैं। दर्शन-पूजन के साथ ही हनुमान चालीस का पाठ भी हाे रहा है। वहीं कई जगहों पर प्रभार फेरी और पताका यात्रा भी निकाली गई है।

श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति द्वारा 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के सुबह क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान भक्तों ने पूजन अर्चन किया। योगीराज विजय कुमार मिश्र ने भक्तों को ध्वजा देकर यात्रा का शुभारंभ किया। सुबह सात बजे धर्म संघ से एक विशाल हनुमान ध्वजा शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 1100 महिला-पुरुष व बच्चे हनुमान ध्वजा लिए चल रहे थे। शोभा यात्रा धर्म संघ से निकलकर रविंद्र पुरी, त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर तक गई। मंदिर में राम दरबार का स्वरूप का दर्शन किया गया। सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ा गया। प्रभु का भोग भक्तों में वितरित किया गया। संयोजन में कौशल शर्मा, विश्वनाथ पोद्दार, विकास अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार काबरा आदि थे।

 

 

भक्ताग्रगण्य श्रीसंकटमोचन हनुमानजी का जन्म महोत्सव शनिवार से श्रीसंकटमाेचन दरबार में आरंभ हो जाएगा। दरबार में होने वाले इस दस दिवसीय आयोजन का शुभारंभ शनिवार को प्रात: छह बजे से श्री हनुमत पूजन-अर्चन से आरंभ होगा। सात बजे से श्रीरामचरित मानस का पाठ आरंभ होगा जो रविवार तक चलेगा। इसके बाद तीन दिवसीय मानस सम्मेलन होगा। शाम पांच बजे से अनेक प्रसिद्ध मानस वक्ता कथा सुनाएंगे। इस बार देश के प्रमुख मानस मर्मज्ञों में बरेली के पं. उमाशंकर शर्मा, किशनगंज बिहार के पं. किशनजी उपाध्याय व गुरुग्राम के रामबहादुर दास के अतिरिक्त काशी के अनेक विद्वान श्रीरामकथा सुनाएंगे। इसके बाद 20 अप्रैल से 25 अप्रैल से तक भव्य संगीत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे देश के संगीत घरानों के दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।