News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

विद्वान के तौर पर किया पंडित शब्द का उपयोग, मोहन भागवत के जातिवाद वाले बयान पर बोला RSS


नई दिल्ली, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा जातिवाद को लेकर दिए गए बयान पर अब RSS की सफाई आई है। देश में एक ही धर्म और जाति की भागवत की बात पर  आरएसएस नेता सुनील आंबेकर ने कहा कि वे विद्वान के लिए पंडित शब्द का उपयोग कर रहे थे। बता दें कि आरएसएस प्रमुख ने बीते दिन कहा था कि भारत में पंडितों ने ही जाति का विभाजन किया है, नहीं तो सब एक ही जाति के थे।