Post Views:
409
लखनऊ । तकरीबन सवा दो साल जेल में बिताने के बाद पिछले हफ्ते रिहा हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर के विधायक मोहम्मद आजम खां विधानसभा मंडप में सोमवार को दाखिल तो हुए लेकिन बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल हुए बगैर चले गए। वह दसवीं बार विधायक चुने गए हैं।
सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से पूर्व विधान भवन पहुंचे आजम खां और रामपुर की स्वार टांडा सीट से विधायक उनके पुत्र अब्दुल्ला ने विधान सभा की सदस्यता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद विधान सभा अध्यक्ष के कक्ष से बाहर निकल कर आजम सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधान सभा मंडप में दाखिल हुए।