Post Views:
725
नई दिल्ली/गुरुग्राम। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले ही मैच में पाकिस्तान से टीम इंडिया की हार के बाद कुछ तथाकथित क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर आए विराट कोहली की 10 महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की धमकी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने गंभीर रुख अपना लिया है। इस बाबत DCW मुखिया स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को पत्र लिखकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।
एक तरह से इस मामले में जारी नोटिस के जरिये DCW ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज एफआइआर की जानकारी भी मांगी है। दिल्ली महिला आयोग ने लिखित में दिल्ली पुलिस से जानना चाहा है कि किन आरोपियों की पहचान हुई और गिरफ्तारी हुई है।
DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने पूछा है कि अगर कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है तो दिल्ली पुलिस उन कदमों के बारे में बताए जो उसने आरोपित गिरफ्तार करने के लिए उठाए गए हैं। आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में 8 नवंबर तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।