रोहनिया। रोहनिया थाना क्षेत्र के पतेरवा पटेल बस्ती में संदिध स्थिति ं में महिला की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रोहनिया (सगहट) निवासी भोलानाथ पटेल ने २०१० में अपनी बेटी लक्ष्मी कुमारी २८ वर्ष की शादी करसड़ा के बगल में पतेरवा निवासी दिलीप पटेल से की थी । लक्ष्मी के पिता भोलानाथ पटेल ने बताया कि परिजनों ने सुबह में सूचना दी कि आप की पुत्री की मौत हो गयी। इसकी सूचना पाकर पिता सन्न रह गए । आनन फानन में बेटी के ससुराल पहुँचे । जहाँ बेटी कमरे मृत पड़ी हुई थी । इन्होंने इसकी सूचना तुरन्त रोहनिया पुलिस को दी । पिता ने आरोप लगाया कि पति शराब के नशे में आये दिन मारता पिटता था। एक दो बार पंचायत रखकर उसको समझाया गया था । मान भी गया था। उसके बाद पुन:आये दिन मारना पीटना लगा रहता था।उसने ही बेटी की हत्या की है।पिता ने बताया कि बेटी को दो पुत्रियां है। रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के गले पर काला रंग का चोट का निशान है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। लड़की पक्ष के परिवार वालो ने पति सहित परिजनों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई है। मामला संदिध है। घटना स्थल पर सीओ सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा भी पहुँचे थे। पति उसके दोनों भाइयों सास श्वसुर के ऊपर दहेज उत्पीडऩ ,हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया ।