नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में आई तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना 185 रुपये बढ़कर 49,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान पीली धातु का भाव 49,572 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में भी तेजी रही। वैश्विक बाजारों की तेजी का समर्थन पाकर यहां भी चांदी का भाव 1,322 रुपये उछलकर 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन यह 66,834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,885 डालर प्रति औंस पर ऊंचा रहा वहीं चांदी भी मजबूती के रुख में रहकर 26.32 डालर प्रति औंस पर बोली गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”डालर में नरमी के चलते सोने के दाम में बढ़त हासिल हुई है। कोरोना वायरस के नये रूप और लॉकडाउन की चिंता को लेकर सोना बढ़ा है।ÓÓ