नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने व्यक्तिगत खरीदारों के लिए अपने पहले 5,000 करोड़ रुपये के करयोग्य बांड(जिनकी ब्याज आय पर कर लगेगा) निर्गम की घोषणा की है। यह निर्गम आज खुलेगा। कंपनी ने कहा है कि आगे वह इसी तरह के और निर्गम लाएगी। पीएफसी की योजना दो चरणों में बांड (एनसीडी) के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसका पहला चरण 15 जनवरी को खुलकर 29 जनवरी को बंद होगा। ये बांड 3 वर्ष, 5 , 10 और 15 वर्ष की परिपक्वता वाले है। संस्थागत और गैर संस्थागत निवेशकों को 3 वर्ष, 5 और 15 वर्ष के बांड पर क्रमश: 4.65 प्रतिशत, 5.65 प्रतिशत और 6.78-6.95 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस वर्ग के निवेशकों को 10 वर्ष के बांड पर 6.53 – 6.80प्रतिशत ब्याज की प्राप्ति होगी। पीएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर एस ढिल्लों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी विविधीकरण के आधार पर यह निर्गम ला रही है। आगे चलकर कंपनी फिर ऐसा करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या समूची 10,000 करोड़ रुपये की राशि चालू वित्त वर्ष में ही जुटाई जाएगी, ढिल्लों ने कहा कि यह पहले चरण के निर्गम को मिली प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।