जखनिया (गाजीपुर)। क्षेत्र के रेवरिया बाजार स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान के सेल्समैनो को असलहा से धमकाकर बदमाशों ने मंगलवार की रात्रि में ५५ हजार रूपया एवं शराब की बोतल लेकर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार चार बदमाश पहले रेवरिया बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे और दुकान का दरवाजा खुलवाकर सेल्समैन को धमकाकर ३५ हजार रूपया लूट लिया, इसके बाद देशी शराब की दुकान पर पहुंचे और वहां भी सेल्समैन को धमकाकर २० हजार रूपया तथा शराब की दुकान से कई बोतल शराब लेकर चलते बने। सेल्समैन संजय व हवलदार यादव ने थाना दुल्लहपुर को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर काररवाई की जायेगी।
