कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी और निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख के नौ करीबी सहयोगियों और परिचितों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
सीबीआई ने उन्हें सोमवार को कोलकाता के सीबीआई कार्यालय, निजाम पैलेस में एजेंसी के सामने आने के आदेश दिए है। एजेंसी को संदेह है कि ये नौ व्यक्ति कथित तौर पर 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले का हिस्सा थे और जब वे पश्चिम बंगाल के संदेशखली में शेख के परिसरों पर छापा मारने गए थे तो टीम को निशाना बनाने के लिए भीड़ को उकसाया था।
29 फरवरी को शेख की हुई गिरफ्तारी
अधिकारियों ने कहा कि शेख 14 मार्च तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में है। शेख को राज्य पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके एक दिन बाद उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि सीबीआई, ईडी या पश्चिम बंगाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है।