नई दिल्ली, । एटली कुमार के डायरेक्शन और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की दमदार परफॉर्मेंस से सजी ‘जवान’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट का तूफान ला दिया है। लोगों को स्क्रीनप्ले से लेकर स्टोरी लाइन और एक्शन सीक्वेंस पसंद आ रहे हैं। हालांकि, मूवी में शाह रुख खान लीड रोल में हैं, लेकिन बाकी स्टार कास्ट के छोटे-मोटे रोल ने भी लोगों का दिल जीत लिया है।
‘जवान‘ की कावेरी अम्मा यानी कि रिद्धि डोगरा ने कम स्क्रीन स्पेस शेयर किया है, लेकिन उन्होंने जितना भी काम किया, उसके लिए उन्हें लोगों की तारीफें मिल रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ‘कावेरी अम्मा’बनने की जर्नी दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने शाह रुख खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है, जिसमें उनकी कुछ ऐसी क्वॉलिटीज के बारे में बताया है, जो उन्हें लोगों का खास बताता है।
‘जवान मेरे लिए टेस्ट और गोल्डन अपॉर्चुनिटी’
रिद्धि ने बताया कि ‘जवान’ के सेट पर मोबाइल का इस्तेमाल करना मना था। रिद्धि से कावेरी बनने का ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा
”यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर है! जब भी मैं जवान के सेट पर होती थी तो यही कहती थी। आप सभी फिल्म को एक त्योहार के रूप में मना रहे हैं, जिसे मैं भी इस लंबी पोस्ट के साथ मनाना चाहती हूं। हर किसी ने मेरे काम की सराहना की है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। इससे एक आर्टिस्ट और रिस्क लेने के लिए प्रेरित होता है। एक एक्टर के तौर पर मैंने सोचा वाह यह एटली की फिल्म है और मुझे बुढ़ी महिला का रोल करने का मौका मिला है, वह भी शाह रुख के सामने! और मैंने इस रोल को निभाने की सोच ली। जवान मेरे लिए टेस्ट और गोल्डन अपॉर्चुनिटी है और सिनेमा का स्टूडेंट होने के नाते यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। ”
शाह रुख खान की कमिटमेंट की फैन हुईं रिद्धि डोगरा
उन्होंने शाह रुख खान की तारीफ में भी काफी कुछ लिखा। रिद्धि डोगरा ने लिखा, ”एक फैन के तौर पर मैं स्पीचलेस और स्तब्ध थी। पुराने जमाने के प्रोस्थेटिक्स के आगे मेरा स्वैग भी कुछ नहीं कर पाया। लेकिन शाह रुख खान को सेट पर देखना। उनकी कमिटमेंट। उनका धैर्य। उनका फोकस। बड़ी पिक्चर के लिए उनका फोकस, यह सब देखना लकी रहा।”
बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही ‘जवान’
‘जवान’ ने रिलीज डे पर 65 करोड़ की ओपनिंग ली। दूसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, दुनियाभर में फिल्म की कमाई 200 करोड़ से ज्यादा हो गई है। फिल्म ‘गदर 2’ को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।