पटना

शिक्षा पर जीडीपी का छह प्रतिशत खर्च करेगी सरकार : उपमुख्यमंत्री


राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

पटना सिटी (आससे)। बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ के तहत शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद, जीडीपी का छह प्रतिशत खर्च करेगी। उक्त बातें सोमवार को केशवपुरम् मर्ची-मरचा रोड़ स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ के सफल क्रियान्वयन को लेकर त्रिदिवसीय प्रांतीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में दीप प्रज्जवलित करके कहीं।

श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षा नीति में शिक्षा पर अंग्रेजी गुलाम मानसिकता में बदलाव, शिक्षा को रोजगारमुखी बनाना, बच्चों में शुरूआती दौर से देशभक्ति, स्वाभिमान की भावना शिक्षकों के द्वारा लाना हेागा। उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा निधि को अक्षरसः पालन कराने में शिक्षकों का सहयोग जरूरी बताया हैं।

कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के कार्यवाहक डॉ॰ मोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020 बालक को आत्मनिर्भर बनायेगा। शिक्षा रोजगारमुखी होगी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक मनेाज कुमार मिश्रा ने की जबकि मंच संचालन डॉ धीरेन्क्त झा ने करते हुए अपना विचार व्यक्त किया।

इससे पहले शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रकाश चंक्त जायसवाल ने उपमुख्यमंत्री केा अंग-वस्त्र, पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यशाला में क्षेत्र प्रचारक राणा प्रताप सिंह, नकुल शर्मा,विद्यालय निरीक्षक उमा शंकर पोद्वार, सतीश कुमार, मुकुल कुमार, प्रचार संयोजक राकेश अम्बष्ठ समेत अन्य लोग उपस्थित थे।