News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

शिमला मस्जिद विवाद: हिंदू संगठनों पर लाठी चार्ज से बाजार बंद; व्यापारियों ने डीसी ऑफिस के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा


Hero Image

 शिमला। बुधवार को संजौली में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारी धारा-163 उल्लंघन करते हुए संजौली में प्रदर्शन कर रहे थे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए शिमला पुलिस ने लाठी चार्ज किया। कई प्रदर्शनकारी इस लाठी चार्ज के दौरान गंभीर रूप से घायल भी हुए। कई पुलिस के जवानों को भी चोट आई।

इसी के विरोध में शिमला के व्यापारियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखा। राजधानी शिमला ही नहीं बल्कि उपनगरों के बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे। आम लोगों को खरीददारी करने के लिए एक बजे तक बाजारों को खुलने का इंतजार करना पड़ा। कारोबारियों ने शिमला पुलिस की प्रदर्शनकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया।