Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 644 अंक उछला, निफ्टी 15,500 के करीब पहुंचा


मुंबई, । शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों से शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में 644 अंकों की तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्‍स 644.15 अंकों की तेजी के साथ 52,909.87 अंकों पर कारोबार कर रहा था। एनएसई के निफ्टी में भी 192.6 अंकों को बढ़ोतरी देखी गई और यह 15,749.25 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया।

सेंसेक्‍स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज लैब, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के स्‍टॉक्‍स में सबसे अधिक तेजी देखी गई। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट देखी गई।

एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्‍यो, सियोल, हांग कांग और शंघाई के शेयर बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी उछाल के साथ बंद हुआ था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बेंचमार्क क्रूड ऑयल की कीमतों में 0.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 109.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता देखा गया।