पटना

शेखपुरा: झाड़ी में छुपाकर रखे 29 कार्टन विदेशी शराब बरामद


शेखपुरा (आससे)। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय के चारदीवारी से सटे पूरब दिशा में महारानी पुरम मुहल्ले से 29 कार्टन विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई। बरामद विदेशी शराब की खेप में 25 कार्टन रॉयल स्टेग  और 4 कार्टन आई बी ब्रांड की शराब थी। इस खेप में लगभग 260 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद 692 बोतल विदेशी शराब में हर बोतल में 375 एम एल की मात्रा में शराब भरा मिला।

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिलने के बाद उत्पाद दारोगा अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी एक पिकअप भान से शराब की खेप जेएनवी के चारदीवारी के बाहर झाड़ियों में उतारा था और उसे चार की संख्या में बाईक से गिरोह के बदमाश बाईक पर लाद कर वहां से दूसरी जगह ले जा रहे थे।

लेकिन ज्योहिं छापामार टीम वहां पहुंची। सभी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बरामद शराब को जब्त कर एक प्राथमिकी अज्ञात के विरूद्ध दर्ज की गई है।