मुंबई (एजेंसी)। इस बार के बजट भाषण में कोई नये टैक्स स्लैब का ऐलान नहीं किया गया है। सोमवार को संसद में पेश बजट मोदी कार्यकाल का 9वां बजट रहा। बजट के बाद बाजार में रिकॉर्ड तेजी है। बीएसई का सेंसेक्स 2,332 अंकों की बढ़त के साथ 48,618.57 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी का बैंक इंडेक्स 7.90 फीसदी की बढ़त के साथ 32,979.55 पर कारोबार कर रहा है। इसमें इंडसइंड बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयरों में 12-12 फीसदी की बढ़त है। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 643 अंकों की बढ़त के साथ 14,278.10 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई पर 3,060 शेयरों मे कारोबार हो रहा है। 1,844 शेयरों में तेजी और 1,027 में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 192.36 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो शुक्रवार को 186.13 लाख करोड़ रुपये था। इससे पहले बाजार लगातार 6 सत्रों में गिरावट के साथ बंद हो रहा था। फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा कि बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था के बावजूद सरकार ने किसी भी तरह के नए टैक्स का ऐलान नहीं किया। यह दर्शाता है कि सरकार ने बजट में सभी सेक्टर्स का ख्याल रखा है। हालांकि, बजट में नये सेस की जरूर बात कही गयी है। टीआइडब्ल्यू प्राइवेट इक्विटी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर मोहित राल्हन ने कहा कि यह अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्ष्य से तैयार किया गया है। इसके तहत बीमा कंपनियों में एफडीआई 49 फीसदी बढ़ाकर 74 फीसदी करने की बात कही गयी है। खासबात यह है कि इसमें सरकार ने किसी भी प्रकार के नए टैक्स की घोषणा नहीं किया है। सरकार ने गोल्ड और सिल्वर के इंपोर्ट पर 2.5 फीसदी की एग्री इंफ्रा सेस लगाने की बात कही है। इसके चलते टाइटन का शेयर 6.2 फीसदी, मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 6.5 फीसदी और मुथूट फाइनेंस का शेयर 5.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सरकार ने कहा कि 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 9.5 फीसदी रहेगा। 2021-22 के लिए 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है। सरकार इंश्योरेंस एक्ट, 1938 में संशोधन करेगी। इसके तहत बीमा कंपनियों में एफडीआई सीमा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का ऐलान किया गया है। इससे पहले मार्च 2016 में बीमा कंपनियों में एफडीआई 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी किया गया था। एचडीएफसी लाइफ का शेयर 5.2 फीसदी, एसबीआई लाइफ का शेयर 3.8 फीसदी और आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 6.1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
Related Articles
महंगाई से लोगों को जल्द मिल सकती है राहत, लगातार चौथे महीने गिरी थोक मुद्रास्फीति
Post Views: 404 नई दिल्ली, । सितंबर के महीने में खुदरा मुद्रास्फीति (CPI Inflation) में बढ़ोतरी के बाद भी आम लोगों को जल्द ही महंगाई से राहत मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सरकार की ओर से जारी किए गए थोक मुद्रास्फीति के आकंड़ों में महंगाई लगातार चौथे महीने कम होकर 10.70 प्रतिशत पर आ […]
भारत में इन पासवर्ड का सबसे ज्यादा किया जाता है इस्तेमाल,
Post Views: 508 Password हमारे निजी डेटा को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन ज्यादातर यूजर्स सरल पासवर्ड रखते हैं ताकि इन्हें आसानी से याद रखा जा सकें। Nordpass ने भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की रिपोर्ट जारी की है। नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम सभी अपने Facebook अकाउंट […]
76th Independence Day: न्याय देना केवल अदालतों की जिम्मेदारी नहीं -CJI एन वी रमणा
Post Views: 383 नई दिल्ली, भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) जस्टिस एन वी रमणा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि न्याय देना सिर्फ अदालतों का काम नहीं है। सीजेआई (CJI) एन वी रमणा ने कहा कि संवैधानिक भरोसे को बरकरार रखने में कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका की भूमिका समान है […]