Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी अच्‍छा उछाल


नई दिल्ली, । Sensex बुधवार को 57,633 अंक के स्‍तर से ऊपर 58,158 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 58365 अंक पर पहुंच गया था। इसमें 755 अंक का उछाल देखा गया। BajajFin, ICICI Bank, Sunpharma समेत 22 शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty 50 17176 अंक के कल के बंद स्‍तर से 214 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।

मंगलवार को चढ़ा था बाजार

इससे पहले शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा था और बीएसई सेंसेक्स में 887 अंक का उछाल आया। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंता कम होने के बीच वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी लौटी। विशेषज्ञों के अनुसार, ओमीक्रोन को लेकर एक अध्ययन के सामने आने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों को कुछ राहत मिली है। अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसका असर डेल्टा स्वरूप के मुकाबले हल्का है।