Latest News खेल

एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया ने की तूफानी शुरुआत, इंग्लैंड को 147 रन पर समेटा


नई दिल्ली, । आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो गई है। ब्रिसबेन के गाबा में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत हासिल की। कंगारू टीम को पहली गेंद पर विकेट मिला। इस तरह इससे अच्छा आगाज आस्ट्रेलिया के लिए हो नहीं सकता था। इतना ही नहीं, इंग्लैंड की टीम 50.1 ओवर में 147 रन बनाकर ढेर हो गई। हालांकि, इसके बाद बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका और दिन का खेल समाप्त करना पड़ा।  

इंग्लैंड की पहली पारी, कमिंस ने चटकाए पांच विकेट

दरअसल, इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्स के रूप में दिया, जो बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए। दूसरी सफलता कंगारू टीम को जोश हेजलवुड ने डाविड मलान को पवेलियन भेजकर दिलाई। मलान 6 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनका कैच विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने पकड़ा।

इंग्लैंड की टीम को जल्द ही तीसरा झटका भी लगा, जब खुद कप्तान जो रूट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रूट को जोश हेजलवुड ने डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, चौथी सफलता कप्तान पैट कमिंस ने टीम को दिलाई, जब उन्होंने लंबे समय के बाद वापसी कर रहे इंग्लैंड टीम के आलराउंडर बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। बेन स्टोक्स ने 21 गेंदों में 5 रन बनाए और वे मार्नस लाबुशाने के हाथों कैच आउट हो गए।