Latest News उत्तर प्रदेश प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के सभी मामलों की अब एक साथ होगी सुनवाई


प्रयागराज, । भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले में मथुरा के कोर्ट में चल रहे कई केस को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक साथ सुने जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी केस को एक साथ सुनकर जल्द से जल्द फैसला दें।

इलाहाबाद हाई कोर्ट में केस दायर करने वाले मनीष यादव की निचली अदालत में श्री कृष्ण जन्मस्थान के मामले में रोज सुनवाई के लिए दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई।

 

न्यायमूर्ति सलिल कुमार की पीठ ने कहा मथुरा की कोर्ट से कहा कि सभी पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाय। इसके लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले से जुड़़़ेे सभी मामलों की एक साथ सुनवाई की जाय। याची ने निचली अदालत में सुनवाई निर्धारित समय में पूरी करने की मांग की है। इसके अलावा यह भी मांग की है कि यदि विपक्षी पार्टी समय से हाजिर नहीं हो रही है तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए।