नई दिल्ली, शरद पवार ने हाल ही में एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद सभी को चौंका कर रख दिया। उनके इस्तीफे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इसे राजनीति के लिए बड़ा झटका बताया है। शरद पवार ने मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस्तीफे की घोषणा की थी।
संजय राउत ने आगे कहा कि शरद पवार के इस फैसले से निश्चित रूप से महाराष्ट्र और देश में खलबली मच जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पर हम नजर बनाए हुए हैं, देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होगा? गौरतलब है कि शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारेबाजी की थी। वहीं कुछ नेता रोने भी लगे थे।
इस्तीफे को लेकर क्या शरद पवार?
शरद पवार ने मंगलवार को इस्तीफा देते हुए कहा, “मेरे साथियों… मैं एनसीपी के अध्यक्ष का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा। मैं पुणे, बारामती, मुंबई, दिल्ली या भारत के किसी भी हिस्से में हूं, आप लोगों के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा।