लखीमपुर खीरी, । उत्तर प्रदेश की राजनीति को बेहद गरमा देने वाले लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड पर मामला एक बार फिर तूल पकड़नेलगा है। तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में उपद्रव के बाद हिंसा के दौरान चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत को सुप्रीम कोर्ट के रद करने के बाद अब किसानों के खिलाफ दर्ज केस को खत्म कराने का प्रयास हो रहा है।
किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे हैं। यहां पर उनके नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े 28 संगठनों के प्रतिनिधि बैठक करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी में बैठक कर किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर चर्चा करेगा। किसान मोर्चा का आरोप है कि लखीमपुर में सरकार मानवता के खिलाफ काम कर रही है। यहां पर तो तिकुनियां हिंसा के गवाहों के साथ बड़ी संख्या में प्रत्यक्षदर्शियों को डराया-धमकाया जा रहा है।