News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अफगानिस्तान मसले पर एक्शन में डोभाल, आज रूसी NSA के साथ होगी बातचीत


  • अफगानिस्तान में बदले हालात के बीच भारत रूस के बीच आज बैठक होने वाली है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit doval) रूस के राष्ट्रीय सलाहकार निकोले पेत्रुशेव के बीच कई विषयों को लेकर बातचीत होगी. मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर निकोले पेत्रुशेव पहुंचे हैं. वह भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आमंत्रण पर आए हैं. दो शीर्ष सुरक्षा अधिकारी अफगान स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं. तालिबान के साथ पाकिस्तान की गठजोड़ को लेकर भी बैठक में बातचीत हो सकती है. बता दें कि मंगलवार को अजीत डोभाल का अमेरिका खुफिया एजेंसी CIA चीफ बिल बर्न्स के साथ भी बातचीत हुई थी. बिल बर्न्स भारत में थे.

इससे पहले, 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत हुई थी. दोनों नेताओं ने कहा था कि दोनों रणनीतिक साझेदार एक साथ काम करेंगे. उन्होंने अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर अपने-अपने देशों के वरिष्ठ अधिकारियों को संपर्क में रहने का निर्देश दिया था.विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि पत्रुशेव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात करने की उम्मीद है.

रूस का अफगान में रहेगा अहम रोल

भारत का मानना है कि अफगानिस्तान में रूस का अहम रोल होने वाला है वो सुनिश्चित कर सकता है कि ऐसे किसी ग्रुप की ओर से अफगानिस्तान का उपयोग नहीं किया जाएगा. मोदी-पुतिन की बातचीत के बाद रूस ने कहा था कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान से उभर रही आतंकवादी विचारधारा नशीली दवाओं के खतरे का मुकाबला करने के लिए सहयोग बढ़ाने की मंशा व्यक्त की. दोनों नेता इस मुद्दे पर परामर्श के लिए एक स्थायी द्विपक्षीय चैनल स्थापित करने पर भी सहमत हुए.