Latest News खेल

सचिन, धौनी, अजहर व युवराज के इस खास क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक कदम दूर हैं विराट कोहली


नई दिल्ली, । भारतीय वनडे टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने शानदार क्रिकेट करियर में भारतीय धरती पर अब तक 99 वनडे मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वो जैसे ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेंगे ये भारतीय धरती पर उनका 100वां वनडे मैच होगा। विराट कोहली से पहले भारत में अब तक सिर्फ चार खिलाड़ियों ने ही 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। विराट कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

सचिन, धौनी, अजहर व युवराज के क्लब में शामिल होंगे विराट कोहली

विराट कोहली दुनिया के 36वें ऐसे क्रिकेटर बनेंगे जो अपनी धरती पर 100 वनडे मैच खेलेगा तो वहीं भारत की तरफ से ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। भारत की तरफ से अपनी ही धरती पर सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने की लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 164 मैच खेले थे। वहीं दूसरे स्थान पर एम एस धौनी हैं जिन्होंने 127 मैच खेले हैं। धौनी के बाद तीसरे नंबर पर मो. अजरुद्दीन हैं जिन्होंने भारत में कुल 113 वनडे मैच खेले थे। वहीं चौथे नंबर पर युवराज सिंह हैं जिन्होंने भारतीय धरती पर 108 वनडे मुकाबले खेले थे। अब विराट कोहली एक मैच खेलते ही इनके इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने भारत के लिए भारत में 100 वनडे मैच खेले हैं।