समस्तीपुर (आससे)। शुक्रवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कोविड-19 एवं बाढ़ की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कल्याणपुर अंचल में बाढ़ राहत सामग्री एवं बाद में किए गए खर्च का लेखा, उनका रजिस्टर एवं वाउचर आदि की जांचकर बुधवार तक जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। बिथान के वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी रोसरा को निर्देश दिया गया कि बिथान अंचलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत में खर्च किए गए रजिस्टर, वाउचर एवं कैश बुक का मिलान, सभी नाव के नाविकों को भुगतान की अद्यतन स्थिति की जांच कर 1 सप्ताह के अंदर जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाढ़ राहत से संबंधित लंबित भुगतान का प्रतिवेदन अपर समाहर्ता समस्तीपुर को भेजें भुगतान शीघ्र की जाएगी। सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित पंचायत के सभी वार्डों की एंट्री कराना सुनिश्चित करें एवं अपर सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जितना वार्डो की सूची दी जा रही है, उन सभी की सारी डिटेल (यथा मोबाईल नंबर, जन्मतिथि, राशन कार्ड, आधार कार्ड) भर कर सभी पंचायतों एवं प्रखंडों में 15 अप्रैल तक प्रदर्शित कर दें। 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अपने ऑपरेटर के माध्यम से संपूर्णती पोर्टल पर इसकी फाइनल इंट्री करा लेना सुनिश्चित करेंगे।
सभी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र स्थित बांधों की स्थितियों को भ्रमण कर बाढ़ आने से पहले जांच कर ले कि कहीं कोई क्षेत्र क्षतिग्रस्त तो नहीं है। अगर बांध में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित अंचलाधिकारी से मिलकर निराकरण करवाना सुनिश्चित करें। सभी अंचलाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि बाढ़ के समय इस बार कैंप लगाने पर विशेष ध्यान देंगे। ऊंची स्थान स्कूल / कोई सरकारी भवन चिन्हित कर उस में बाढ़ प्रभावित लोगों को रखना सुनिश्चित करेंगे।
शौचालय निर्माण हेतु प्रतिवेदन तैयार करें एवं ससमय शौचालय निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कैंप के लिए स्थान चिन्हित कर लेंगे। सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए दो क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं एक आइसोलेशन सेंटर (25 बेड) के लिए स्थान चिन्हित कर तैयार अवस्था में रखेंगे।