पटना

सासाराम: पेट्रोल पंप के मैनेजर से 9 लाख की लूट, हथियार बंद अपराधियों ने दिया अंजाम


सासाराम (आससे)। बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन लूट, हत्या जैसी वारदात होते रहता है। अपराधी खुलेआम सड़क पर घूमते है। पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। ताजा मामला सासाराम का है, जहां बेखौफ अपराधी ने 9.23 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है।

मुफ्फसिल थाना के बांसा इलाके में बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 9 लाख 23 हजार रुपये लूट लिये। लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट की घटना स्व लोगों में काफी दहशत है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि करबंदिया सर्विस पेट्रोल पंप के मैनेजर उपेंद्र सिंह बैंक मे कैंश जमा करने जा रहे थे तभी नकाबपोश दो अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।