- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इसी महीने एक खुशखबरी मिल सकती है. इसी महीने स्वदेश निर्मित कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCov-D) बाजार में आ सकती है. जायकोव-डी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से 20 अगस्त को मंजूरी मिल गई है. देश की पहली स्वदेश निर्मित कोरोना वायरस वैक्सीन भारत बायोटेक आईसीएमआर की कोवॉक्सिन है. बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन की कीमत भी अन्य वैक्सीन के मुकाबले काफी कम होगी. जायडस कैडिला की कोशिश प्रति वर्ष वैक्सीन की 10 से 12 करोड़ डोज तैयार करने की है.
जायडस की एमडी डॉ शर्विल पटेल का कहना है कि इस वैक्सीन की कीमत को लेकर अभी सरकार के साथ बातचीत की जानी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कीमत तकनीक, क्षमता वाल्युम के आधार पर तय की जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि कीमत मौजूदा स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि वैक्सीन की कीमत काफी कम होगी. जायकोव-डी की वैक्सीन अभी तीन डोज की वैक्सीन है, जिसे 0, 28 56 दिन की अवधि पर दिया जाएगा.