नई दिल्ली, । दिल्ली सरकार ने बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम को मुकाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिजनेस ब्लास्टर्स इन्वेस्टमेंट समिट एंड एक्सपो के आयोजन की घोषणा की है। यह आयोजन पांच मार्च को त्यागराज स्टेडियम में होगा। इसमें बिजनेस ब्लास्टर्स की फाइनल की गईं सौ टीमों के सदस्य भाग लेंगे। ये टीमें उन 51 हजार स्टार्टअप से चुनी गई हैं जो दिल्ली सरकार के 11वीं और 12वीं के तीन लाख बच्चों में से सामने आए थे।
प्रेसवार्ता में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार का बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में सुपरहिट हो गया है। इस प्रोग्राम की मदद से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भविष्य की कंपनियों के सीईओ तैयार हो रहे हैं। इन नए एंटरप्रेन्योर्स को बड़ा प्लेटफार्म देने के लिए दिल्ली सरकार बिजनेस ब्लास्टर्स समिट एंड एक्सपो का आयोजन करने जा रही है।