News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मिले पीएम मोदी,


नई दिल्ली, । रूस द्वारा हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए मोदी सरकार पूरी कोशिशें कर रही हैं। इसी बीच, पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा स्थिति और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कल, पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में पीएम ने कहा था कि पूरी सरकारी मशीनरी यह सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित और सकुशल हैं। बता दें कि यूक्रेन में की स्थिति को लेकर पीएम ने दो बार उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

विदेश जाएंगे चार केंद्रीय मंत्री

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए चार केंद्रीय मंत्री विदेश जाएंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।

सरकार ने चलाया आपरेशन गंगा

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘आपरेशन गंगा’ शुरू किया है। ‘आपरेशन गंगा’ मिशन के तहत एयर इंडिया द्वारा विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं। मंगलवार सुबह बुचारेस्ट से 182 भारतीय नागरिकों को लेकर फ्लाइट मुंबई पहुंची। इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद अब तक 8,000 से अधिक नागरिकों को निकाला गया है।