Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, UP में 1 जून से सभी जिलों में होगा 18+ वैक्सीनेशन


  • झांसी। सीएम योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 1 जून से सभी 75 जिलों में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन होगा। फिलहाल प्रदेश में ज्यादा संक्रमण वाले 23 जिलों में ही 18+ वैक्सीनेशन हो रहा है।

सीएम योगी ने रविवार को झांसी में ये ऐलान करते हुए कहा कि अब सभी जिलों में 18 या इससे ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विशेषज्ञों ने दावा किया था कि कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश में हर दिन 1 लाख से ज्यादा केस आएंगे पर हमने आने नहीं दिया।

सीएम योगी रविवार को झांसी और बांदा जिले के दौरे पर आए थे। इसी दौरान उन्होंने झांसी में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने इस दौरान मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर में कुछ अंतर था। फर्स्ट वेब में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई, लेकिन दूसरी लहर में जितना तेज संक्रमण था, उतनी तेजी से ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई थी।