- सुप्रीम कोर्ट ने UAPA से जुड़े मामले में केरल के दो छात्रों को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने माओवादी लिंक के आरोपों के चलते जेल में बंद थवाहा फसल को जमानत दे दी है. वहीं, दूसरे छात्र एलन शुहैब की जमानत बरकरार रखी है. इस मामले में जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस एएस ओका की बेंच ने 23 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.
कथित माओवादी संबंधों को लेकर यूएपीए मामले में केरल के छात्र थवाहा फसल ने जमानत की मांग की थी, जबकि लॉ के छात्र एलन शुहैब को मिली जमानत को NIA ने चुनौती दी थी.
हाईकोर्ट ने जमानत कर दी थी रद्द
इससे पहले कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किया था. जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अजय रस्तोगी की बेंच ने याचिका को एलन शुहैब के सह-आरोपी पत्रकारिता के छात्र थवाहा फसल द्वारा दायर याचिका के साथ टैग किया था, जिसने केरल हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसने स्पेशल एनआईए कोर्ट द्वारा दी गई जमानत को रद्द कर दिया था.