- पटना, बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की साजिश के आरोप में सलमान खान समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ दर्ज रिविजन सूट (पुनरीक्षण वाद) को खारिज कर दिया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने एक्टर सलमान खान, फिल्मकार संजय लीला भंसाली, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार, दिनेश विजयन और साजिद नाडियावाला को सुशांत को मारने की साजिश रचने के आरोपी बनाते हुए याचिका दी थी। जिसे गुरुवार को मुजफ्फरपुर एडीजे प्रथम राकेश मालवीय ने खारिज कर दिया।
सुधीर ओझा ने सीजेएम कोर्ट से परिवाद को खारिज होने के बाद पुनरीक्षण वाद दाखिल किया था। इसको भी कोर्ट ने खारिज कर दिया। एकता कपूर के अधिवक्ता प्रियरंजन उर्फ अन्नू ने कहा कि बेबुनियाद आरोपों के आधार पर परिवाद दर्ज कराया गया था, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। वैसे भी ये मामला मुजफ्फरपुर के क्षेत्राधिकार से बाहर का है।