पटना

सुशील कुमार मोदी को न्याय और कानून मंत्रालय की संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाये जाने दी बधाई


पटना। भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी एवं कार्यसमिति सदस्य मनोज गुप्ता ने प्रकोष्ठ की टीम के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी को न्याय और कानून मंत्रालय की संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर पटना के महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सुशील कुमार मोदी से उनके आवास पर मिलकर उन्हें चंदन लगाकर, प्रसाद खिलाकर बधाई दी।

साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुशील मोदी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए यह सम्मान देने के लिए व्यापार प्रकोष्ठ एवं वैश्य समाज की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। इस अवसर पर दीपक चौरसिया, सुजीत गुप्ता, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार पोलो आदि मौजूद थे।