Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सुष्मिता के इस्तीफे पर सिब्बल बोले- पार्टी युवा छोड़ते हैं, जिम्मेदार हम बूढ़ों को ठहराया जाता है


  •  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी आंखें मूंदकर आगे बढ़ती है। उन्होंने ट्वीट किया, ”सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। युवा नेता छोड़ते हैं जबकि हम ‘बुजर्ग’ पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास करते हैं तो उसके लिए भी जिम्मेदार ठहराया जाता है।” सिब्बल ने दावा किया कि पार्टी आंखें बंद करके आगे बढ़ती है। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा।

पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने छोड़ी कांग्रेस
आपको बतां दे कि लोकसभा की पूर्व सदस्य सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ने की लंबे समय से लग रही अटकलों को विराम देते हुए सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसी बीच खबरें हैं कि सुष्मिता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं और जल्द ही कोलकाता पहुंचकर ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी से मुलाकात कर सकती हैं। 16 अगस्त को उन्होंने ट्विटर पर अपने इस पद के आगे भी ‘पूर्व’ जोड़ दिया था। सुष्मिता देव ने अब बायो में खुद को कांग्रेस का भी ‘पूर्व’ सदस्य लिखा हुआ है, उन्होंने 15 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है लेकिन त्यागपत्र देने का कोई कारण पत्र में नहीं बताया है।