मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों की के शेयरों में तेजी से बुधवार को सेंसेक्स 437 अंक और चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 437.49 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,444.18 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.80 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,601.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया। इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स तथा भारती एयरटेल के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर टाइटन, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई। रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू बाजार सकारात्मक वैश्विक रुख और आईटी, सरकारी बैंक और फार्मा कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त सुधार की वजह से शुरुआती नुकसान से उबर गए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की नयी किस्म (स्ट्रेन) की वजह से विभिन्न देशों में नए सिरे से आर्थिक अंकुश लगाए गए हैं, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है। मोदी ने कहा कि भारत की स्थिति इस मामले में बेहतर है, क्योंकि यहां संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, सियोल, हांगकांग और तोक्यो लाभ के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में थे। इस बीच, वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.12 प्रतिशत बढ़कर 50.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
Related Articles
बाजार में बल्ले बल्ले: पहली बार सेंसेक्स 56,000 के पार, 17,000 के करीब पहुंचा निफ्टी
Post Views: 684 अन्य एशिया बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25% बढ़कर 69.20 $ प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. मुंबई: एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े […]
Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े
Post Views: 497 नई दिल्ली, । रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला था, जो अब कम होने लगा है। बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें कम हुई थीं, जो सोमवार को और भी घट गईं। सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेल की कीमतों में लगभग […]
अब Instagram पर भी देने पड़ेगे पैसे, मिलेगा एक्सक्लूसिव कंटेंट और चैट का ऑप्शन
Post Views: 499 नई दिल्ली, । इंस्टाग्राम ने अब अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया सब्सक्राइबर्स प्रोग्राम पेश किया है, जहां वह यूजर्स से क्रिएटर्स द्वारा एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए चार्ज करेगी। इंस्टाग्राम के हैड एडम मोसेरी ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। इस प्रोग्राम के तहत, क्रिएटर्स के पास अपने फॉलोअर्स को उनके एक्सक्लूसिव रील्स […]