Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा गिरा, निफ्टी 1.34% लुढ़का


नई दिल्ली, । रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण पूरी दुनिया की आर्थिक चिंताएं प्रभावित हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें पहले बढ़ीं, हालांकि अब घटने लगी हैं। शेयर बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है। हालांकि, इसके बावजूद शेयर बाजार भी बेतहर करने की कोशिश में दिख रहे हैं। सूचकांक सोमवार को जारी फरवरी के लिए मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। सीपीआई मुद्रास्फीति बढ़कर 6.07% और डब्ल्यूपीआई 13.11% ऊपर थी। सोने की कीमत में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रही है। ऐसे में व्यापार से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी (Business News Today March 15) आपको यहां मिलेगी। यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे।

  • शेयर बाजार में भारी गिरावट

     

    सेंसेक्स में 739.38 अंक या 1.31 फीसदी की गिरावट है, जिसके बाद यह 55,746.64 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 226.20 अंक या 1.34 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जिसके बाद यह 16,645.10 पर कारोबार करता दिखा।

     


  • Oil Price: तेल की कीमतों पर दो दिनों में मिलीं दो ‘खुशखबरी’

     

     


  • शेयर बाजार में उठापटक

     

    सेंसेक्स में 344.26 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट है, जिसके बाद यह 56,141.76 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 98.20 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जिसके बाद यह 16,773.10 पर कारोबार करता दिखा।

     

  • सेंसेक्स के टॉप-5 शेयर

     

    MARUTI (7552.60, +3.26 %)

    M&M (767.65, +3.23 %)
    ULTRACEMCO (6129.85, +1.51 %)
    ICICIBANK (706.15, +1.44 %)
    BAJAJFINSV (15884.40, +1.36 %)