Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सेना के शौर्य एवं पराक्रम से गुंजायमान हो उठा थार रेगिस्तान,


नेशनल डेस्क: राजस्थान का थार रेगिस्तान गुरुवार को भारतीय सेना एवं वायु सेना के शौर्य एवं पराक्रम से गुंजयमान हो उठा, चारों तरफ रेत का गुब्बार ,टैंकों की गड़गड़ाहट, बम धमाकों, गोलियां की आवाज, लड़ाकू विमानों, एवं लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आवाजाही से युद्ध की परिस्थितियों का नजारा प्रस्तुत किया गया। भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के अन्तर्गत दक्षिण शक्ति नामक इस वृहद वार गेम एक्सरसाइज में पहली बार इंटीग्रेटेड थियेटर कमान की परिकल्पना को साकर किया गया। युद्ध की परिस्थिति में सेना के तीनों अंग आपस में बेहतरीन तालमेल कायम कर दुश्मन को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर सके। इस अभ्यास में पहली बार स्पेस टेक्नोलॉजी एवं आटिर्फीसीयल इेटेलीजेंस का समावेश किया गया।

युद्धाभ्यास में करीब 30 हजार सैनिकों ने करीब तीन महीने तक इस एक्सरसाइज की परिकल्पना को साकार किया इस एक्सरसाइज में सेना के टी 90 टैंक, टी72 टैंक, बीपीएम , मिसाइल, आसीएल गन्स आदि अन्य हथियारों से दुश्मन के छदम ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों su 30, जगुआर, लड़ाकू हेलीकॉप्टर रुदा, चीता, MI 17, धुर्व आदि ने भी इस एक्सरसाइज में युद्ध की परिस्थितियों का नजारा प्रस्तुत करते हुए उस क्षेत्र मे उड़ाने भरी।