नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि अतिरिक्त गति और उछाल हासिल करने की क्षमता नवदीप सैनी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए ‘पहली पसंदÓ बना सकती है। शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन भी अंतिम एकादश में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं लेकिन बायें हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा का मानना है कि अगर क्रिकेट के तर्क के अनुसार चलें तो गुरुवार से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट में सैनी का चयन होना चाहिए। नेहरा ने मंगलवार को कहा अगर आप टीम के संयोजन हो देखें सैनी पहली पसंद है और शार्दूल तथा नटराजन दोनों मोहम्मद शमी और उमेश यादव के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किये गये हैं। उन्होंने कहा इसलिए अगर टेस्ट टीम के शुरुआती चयन में अगर सैनी उनसे आगे था तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि अब वह पिछड़ जायेगा। आपको पहले उसे चुना इसलिए बेशक आपका मानना है कि वह बाकी दो से बेहतर है। क्या ऐसा नहीं है? नेहरा से जब यह पूछा गया कि सीमित ओवरों के दो मैचों में लचर प्रदर्शन और फिर चोटिल होने जाने पर गौर नहीं किया जायेगा तो उन्होंने कहा इस तर्क के अनुसार तो लोकेश राहुल (अब चोटिल) को पहले दो टेस्ट में पारी का आगाज करना चाहिए था। ऐसा नहीं हुआ। इस तेज गेंदबाज ने बताया कि सिडनी के लिए सैनी क्यों बेहतर विकल्प हैं। नेहरा ने कहा सैनी का मजबूत पक्ष उछाल और अतिरिक्त गति है। यह टेस्ट मैच है। नटराज आम तौर पर विकेट कैसे लेता है जब लोग उसके खिलाफ शाट खेलने का प्रयास करते हैं। साथ ही आपने भारत ए की ओर से खिलाकर नटराजन को नहीं परखा है, जैसा कि आपने मोहम्मद सिराज से साथ किया है जिसने अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है। उन्होंने कहा इसी तरह सैनी ने भारत ए की ओर से लाल गेंद के कई दौरे करके अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है। टेस्ट मैचों में आम तौर पर बल्लेबाज आउट नहीं होता। आपको उसे आउट करना होता है। यही अंतर है। नेहरा ने कहा कि सिडनी में हुए सीमित ओवरों के मैचों से संकेत जाता है कि पिच सपाट थी और ऐसी सतह पर तेज गति फायदेमंद हो सकती है। उन्होंने साथ ही कहा कि मौजूदा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में परेशानी भी सैनी के पक्ष में जाती है। उन्होंने कहा साथ ही आस्ट्रेलिया की यह टीम शार्ट पिच गेंदबाजी के सामने उतनी सहज नहीं है जितने मैथ्यू हेडन या रिकी पोंटिंग जैसे अतीत के खिलाड़ी होते थे। सैनी का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि वह शार्दूल या नटराजन की तुलना में बेहतर बाउंसर करता है।
Related Articles
IPL 2023 Final: CSK की जीत के बाद Virat Kohli ने Jadeja को बताया चैंपियन, Dhoni को खास अंदाज में दी बधाई
Posted on Author ARUN MALVIYA
Post Views: 321 नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के बारिश से प्रभावित फाइनल में आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा को विराट कोहली ने अपना ताज सौंपते हुए उनकी तारीफ की। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को फाइनल में हराकर अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता। […]
हार से बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन, भारतीय पत्रकार पर उतारा गुस्सा
Posted on Author ARUN MALVIYA
Post Views: 465 नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। फैंस को भारत और पाकिस्तान के फाइनल का इंतजार था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका के साथ हुआ जहां उसे करारी हार मिली। टीम की इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के […]